J&K पंचायत उपचुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी, 14 जिलों और 55 ब्लॉक में होगा मतदान.

जम्मू कश्मीर में 14 जिलों के 55 ब्लॉकों में पंचायत उपचुनाव के दूसरे चरण के आयोजन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को ये अधिसूचना जारी की है। जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 12,650 पंचों और सरपंचों के लिए उपचुनाव 5 मार्च से 20 मार्च तक आठ चरणों में होना है।