मुंबई में धारावी के निवासियों की कोरोना स्क्रीनिंग शनिवार से शुरु हो गई है। महाराष्ट्र मेडिकल एसोसिएशन की 150 डॉक्टरों की एक टीम इस प्रक्रिया में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के कर्मचारियों की मदद कर रही है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शनिवार को 92 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गयी है, महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमितों के नये मामले आने के बाद राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1666 हो गयी है।
धारावी में कोरोना से चौथी मौत, इलाके में शुरु हुई स्क्रीनिंग;150 डॉक्टर मौजूद