महाराष्ट्र के अकोला में कोरोना के मरीज ने गला काटकर जान दी

महाराष्ट्र के अकोला में असम के एक 30 वर्षीय प्रवासी मजदूर ने शुक्रवार को अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली है। इस व्यक्ति की जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। अकोला के एक सरकारी अस्पताल में इसका इलाज चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


पुलिस के मुताबिक, असम में नागांव जिले का एक प्रवासी मजदूर अकोला स्थिति सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। जांच में शुक्रवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। इनसे कथित रूप से लगभग पांच बजे अपना गला काट लिया। अस्पताल के कर्मचारियों ने उसका शव बाथरूम में पाया। पुलिस के मुताबिक, यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है और