देश में कोरोना संक्रमण के अब तक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही सामने आये हैं। मुंबई के दादर में सुश्रुषा अस्पताल की सभी नर्सों को अस्पताल में ही क्वारंटाइन में रखा गया है। क्वारंटाइन में रखी गयी सभी नर्सो का परीक्षण करने के लिए कहा गया है। बीएमसी ने कहा है कि परीक्षण का परिणाम आने के बाद इन नर्सो को अलग अस्पताल में शिफ़ट किया जाएगा। दरअसल इस अस्पताल की दो नर्स कोरोना संक्रमित पायी गयी हैं। बीएमसी ने कहा है कि वह किसी भी नये मरीज को अस्पताल में भर्ती न करें और और 48 घंटे में सभी भर्ती मरीजों को छुट्टी दे दे।
सुश्रुषा अस्पताल की सब नर्सो का होगा कोरोना टेस्ट, दो नर्स पायी गयी थी पॉजिटिव