पहले से कई मामलों में कई जांच एजेंसियों के निशाने पर चल रहे दीवान हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड (डीएचएफएल) के संस्थापक वधावन खुद तो एक नहीं मुसीबत में फंसे ही, उनके कारण समूची उद्धव सरकार पर विपक्ष को हमलावर होने का मौका मिल गया है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने सवाल किया है कि गृहविभाग के प्रधान सचिव (विशेष) अमिताभ गुप्ता ने सरकार में किसके आदेश पर वधावन परिवार को लॉकडाउन के दौरान भी खंडाला से महाबलेश्वर जाने की अनुमति दी।
डीएचएफएल के संस्थापक कपिल एवं धीरज वधावन के विरुद्ध देशव्यापी लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए आपदा प्रबंधन कानून एवं आईपीसी की धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज करके उनके साथ महाबलेश्वर गए 23 लोगों के पूरे समूह को पंचगनी स्थित सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में क्वारंटाइन कर दिया गया है, जबकि उन्हें महाबलेश्वर जाने की अनुमति देने वाले आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता को राज्य सरकार द्वारा अवकाश पर भेज दिया गया है, लेकिन इस इतनी कार्रवाई से ही उद्धव सरकार की मुसीबत नहीं टलने वाली।